chitika

Saturday, 13 June 2015

‘हमारी अधूरी कहानी’ को लेकर संकोच में थे राजकुमार राव

‘हमारी अधूरी कहानी’ को लेकर संकोच में थे राजकुमार राव
नई दिल्ली : विषय परक और हाल ही में आने वाली अच्छी फिल्मों में शुमार मानी जा रही ‘हमारी अधूरी कहानी’ फिल्म में बदसलूकी करने वाले पति की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने स्वीकार किया है कि यह निर्णय लेना आसान नहीं था।
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 30 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्म की पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है और ‘सिटी लाइट्स’ फिल्म की शूटिंग के दौरान मोहित सूरी निर्देशित फिल्म में काम करने के लिए राजकुमार को समझाने में उनका (भट्ट) बहुत बड़ा हाथ रहा।
राजकुमार ने बताया, ‘मेरा चरित्र एक हिंसक व्यक्ति नहीं है। वह समाज के एक हिस्से का प्रतिनिधि है, जहां पर पुरूष महिलाओं के साथ अपनी संपत्ति जैसा व्यवहार करते हैं और चाहते हैं कि वे विनम्र बन कर रहें। भट्ट साहब ने मुझे इस विचार के बारे में उस समय बताया जब मैं ‘सिटी लाइट्स’ की शूटिंग कर रहा था।
उन्होंने बताया, ‘जब मैने पटकथा पढ़ी तो मैं थोड़ा घबरा गया क्योंकि यह ऐसा था जो मैने पहले नहीं किया था। परिपक्वता के स्तर पर, चरित्र को समझना कुछ अलग था। इस तरह का चरित्र निभाने को लेकर मैं आश्वस्त नहीं था लेकिन भट्ट साहब ने मुझे मना लिया। और फिर मोहित सूरी का निर्देशन भी होना था। ऐसे में मैं फिल्म में काम करके खुश हूं।’ ‘हमारी अधूरी कहानी’ में इमरान हाशमी और विद्या बालन भी नजर आएंगे और फिल्म की प्रेम कहानी इन चरित्रों के बीच बुनी गयी है। फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है।
भाषा



comments powered by Disqus

No comments:

Post a Comment